जिला न्यायालय में वीडियो कान्फ्रेंस से सुनवाई की हुई शुरूआत

शिवपुरी कोरोना के कहर और लॉकडाउन का असर न्यायालयों में सुनवाई पर भी पड़ा है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला न्यायालयों में इन दिनों सिर्फ आपराधिक मामलों में जमानत प्रकरणों की ही सुनवाई हो रही है। सुरक्षति दूरी और मानकों का पालन हो सके इसलिए शिवपुरी जिला न्यायालय में भी शुक्रवार से प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू कर दी गई है। जमानत के एक मामले में पैरवी कर रहे वरिष्ठ अभिभाषक गजेन्द्र यादव ने बताया कि उनके पक्षकार के मामले की सुनवाई भी अपर सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसमें न्यायाधीश अपने कक्ष में बैठकर वेव कैमरे की सहायता से न्यायालय में बने वीसी कक्ष में अभिभाषक भी कैमरे की मदद से अपना पक्ष न्यायाधीश के सामने रखते हैं। इसी प्रकार अन्य मामलों में भी कोर्ट में सुनवाई वीसी के माध्यम से ही की जा रही है।


जेल के कैदियों से इन चार नंबरों पर होगी बातचीत


सर्किल जेल शिवपुरी में कैदियों के परिजन उनकी कुशलता और अन्य बातचीत 4 नंबरों के माध्यम से कर सकेंगे। जेल अधीक्षक ने बताया कि 20 अप्रैल से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। रविवार और अन्य शासकीय अवकाश के दिन छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 10 से 1 बजे तक जारी किए गए चार नंबरों पर फोन लगाकर बात की जा सकती है। कोरोना के द्रष्टिगत सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। जो चार नंबर जारी किए गए हैं उनमें 9424677015, 9424677231, 9424677357, 9424677501 शामिल हैं।