बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक Neha Kakkar सिंगिंग रिअलिटी शो इंडियन आइडल की दो साल से जज हैं। इंडियन आइडल के 11वें सीजन में भी जज की कुर्सी पर बैठी और अक्सर शो में आंसू बहाती नजर आई थीं। कॉमेडियन Krushna Abhishek ने The Kapil Sharma Show में इस मामले पर सिंगर पर सीधा अटैक किया। एक बार नेहा कक्कड़ कपिल शर्मा शो में अपने भाई-बहन सोनू और टोनी कक्कड़ के साथ पहुंची थी। तब उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक अपने फीमेल अवतार 'सपना' में नजर आए थे।
पहले तो कृष्णा अभिषेक ने कहा कि नेहा कक्कड़ मेहमान नहीं है, बल्कि परिवार का हिस्सा है क्योंकि उनका शो और कपिल शर्मा का शो एक ही चैनल पर आता है। उसके बाद कृष्णा ने कह दिया कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल की अर्चना पूरन सिंह है।
जब उनसे पूछा गया कि कैसे तो उन्होंने कहा, ‘ये यहां पर किसी भी बात पर हंस हंस कर पैसे कमा रही हैं... ये वहां पर किसी भी बात पर रो - रो कर पैसे कमा रही हैं।’ कृष्णा अभिषेक वैसे भी कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह पर खूब जोक्स करते हैं। इस बात को लेकर फैन्स ने मुद्दा भी उठाया था लेकिन अर्चना पूरन सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें उन पर बने जोक से किसी तरह की समस्या नहीं है।
वहीं बता दें कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 11 में कभी कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रोती दिखी, तो कभी किसी के गाने ने ऐसे दिल को छुआ की आंसू नहीं रोक पाई। नेहा कक्कड़ पहली बार इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में कंटेस्टेंट बतौर ही आई थी और तीसरे राउंड में एलिमिनेट हो गई थी। उन्हें एलबम्स और उसके बाद फिल्मों में मिले मौके से ख्याति मिली।
खास बात यह है कि उनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 34.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह इंडियन आइडल के सीजन 10 और 11 को जज कर चुकी है।