गूगल / 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हर तीन में से दूसरा फोन श्याओमी का, सुर्खियों में रहा 65 हजार रु. का आईफोन 11

2019 खत्म होने को है। इसी को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया कि इस साल कौनसे स्मार्टफोन सबसे ज्यादा सर्च किया गया। 2019 में श्याओमी स्मार्टफोन सबसे ज्यादा सर्च किए गए इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हर तीन में से दूसरा फोन इसी ब्रांड का है। इस साल रेडमी नोट 8 प्रो और रियलमी 5 एस दो ऐसे फोन रहे जिन्हें बजट फोन लवर्स में खूब पसंद किया। वहीं पंच होल कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन भी काफी सर्च किए गए।



रेडमी नोट 7 प्रो


 


श्याओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 10999 रुपए है। इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर समेत 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है।